फरीदाबाद। पुलिस चौकी सिकरोना इंचार्ज सुरेन्द्र की टीम ने जुआ खेलते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में जमशेद, आरिफ निवासी बीजोपुर व शाहिद गांव लाधिया पुर व सुरेंद्र उर्फ जुती निवासी सरमथला गुरुग्राम तथा मकसूद निवासी गांव बीजोपुर का रहने वाला है। आरोपियों को पुलिस टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से जुआ खेलते हुए पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर राजेंद्र, सिपाही सोकत अली, संदीप कुमार, संतोष ने रेड कर बीजोपुर व लाधियापुर के बीच में बैठ कर जुआ खेलते हुए को काबू किया है। आरोपियों से मौके पर ताश, 60400 नगद बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में जुआ खेलने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ उच्च अधिकारियों के आदेश पर उचित कानूनी कार्यवाही की गई है।