फरीदाबाद। अपराध शाखा कैट की टीम ने घर से लापता नाबालिक लडक़े को तलाश करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला 17 वर्षीय लडक़ा घर से नाराज होकर कहीं चला गया था जिसके बारे में उसके परिजनों को कोई सूचना नहीं थी। लडक़े के परिजनों द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी। अपराध शाखा कैट को इस बारे में सूचना प्राप्त हुई कि लडक़ा फरीदाबाद में देखा गया है जिस पर उन्होंने फरीदाबाद में लडक़े की तलाश की और उसे ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन से तलाश कर लिया। लडक़े को तलाश करके उसका शारीरिक प्रशिक्षण करवाया गया और बाल कल्याण समिति के सम्मुख पेश किया गया जिन्होंने लडक़े को बाल कल्याण भवन में भेजने के आदेश दिए और परिजनों के आने के बाद लडक़े को उनके परिजनों के हवाले किया गया।