फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना की टीमों ने इस सप्ताह 19 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 अप्रैल से 2 मई तक साइबर पुलिस की टीमों ने 4 मुकदमों को सुलझाते हुए 19 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना सेंट्रल का 1, एनआईटी 1 व साइबर थाना बल्लभगढ के 2 मामले शामिल है। इस दौरान साइबर थाना की टीमों ने कार्रवाई करते हुए 8,77,970 रूपए बरामद किए हैं तथा 161 शिकायतों का निस्तारण कर 1,12,900 रूपए रिफंड कराए हैं, साथ ही 3,13,866 रुपए खातों में फ्रिज कराये गये हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में कृष्णा, सांकला रवि किशोर, राजेश कुमार कलाल, मनोज सिंह, जतिन सिंह, गौतम मीणा, कल्पेश सैनी, महेंद्र मीणा, दिनेश मीणा, गौरव मिश्रा, सनी केशवानी, हर्षित मेरोठा, कुलदीप, अरविंद भाई चोडावेदिया, सत्यम खरिया, राज कपूर, हितेश भादू, मोहम्मद वसीम, साहिल व विनीत का नाम शामिल है।
पुलिस प्रवक्ता ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा है कि आज के आधुनिक युग में साइबर ठगों द्वारा आमजन को तरह-तरह का लालच देकर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। ठगों द्वारा लोगों से शेयर मार्केट व टेलीग्राम के माध्यम से टास्क देकर निवेश करवाया जाता है। ठगों द्वारा शुरुआत में लोगों के निवेश किए गए पैसों पर मुनाफा देकर अपना विश्वास जमाया जाता है, जिसके झांसे में आकर लोग और अधिक निवेश करते हैं, बाद में ठगों द्वारा धोखाधड़ी कर राशि को ठग लिया जाता है।