फरीदाबाद। एनआईटी-86 के गांव पावटा में कब्बडी व बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी रघुविंद्र प्रताप सिंह पहुंचे और खेल समिति पावटा व ग्रामीणों ने रघुविंद्र प्रताप सिंह का पगड़ी बांध कर फूल मालाओं से स्वागत किया।
प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों और खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए रघुविंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामीणों अंचलों से प्रतिभाएं निकाल आती है जो देश-प्रदेश का नाम रोशन करती हैं। ग्रामीणों को समय-समय पर इस प्रकार के आयोजनों को करते रहना चाहिए। क्योंकि हमारा युवा ही देश की ताकत है यही भविष्य की धरोहर है जो हमारे बीच निकल देश प्रदेश का नाम करेंगे। यहीं नहीं इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से युवाओं का मानसिक और शारीरिक विकास सहित सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लें। इस अवसर पर उन्होंने खेल के आयोजकों को 21 हजार रूपये की सहयोग राशि भेंट की।
इस अवसर पर साथ में मंगल सरपंच, ईश्वर भड़ाना, हेमचंद सरपंच, भीम पहलवान, गजराज सरपंच, तेजवीर सिंह, बलबीर नंबरदार, जयराज, बिजेंद्र थानेदार, अनुज भड़ाना, महाशय जी, आकाश, वीर सिंह ठेकेदार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।