फरीदाबाद। आम आदमी पार्टी हरियाणा के संगठन मंत्री पं. राजेंद्र शर्मा ने कहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार प्रचण्ड बहुमत से बनेगी क्योंकि मुख्यमंत्री केजरीवाल की नीतियों से दिल्ली वासी खुश है और पांच फरवरी को वोट के रुप में अपने विश्वास की मोहर लगाकर आम आदमी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। यहां जारी प्रेस बयान में पं. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जिस सोच और सकारात्मकता के साथ दिल्ली का विकास किया और दिल्ली के लोगों को उच्चस्तरीय शिक्षा व चिकित्सा उपलब्ध करवाई, उससे जनता अब किसी पार्टी या दल के बहकावे में नही आएगी और फिर से आम आदमी पार्टी की नीतियों में अपना विश्वास जताएगी। श्री शर्मा ने भाजपा पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा दिल्ली में जीत हासिल करने के लिए धन-बल का दुरूपयोग कर रही है और हर तरह के हथकंडे अपना रही है, लेकिन लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है और जनता पूरी तरह से आम आदमी पार्टी के साथ है। नायब सरकार के सौ दिन के कार्यकाल को फ्लॉप शो बताते हुए आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री राजेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार सार्वजनिक करे कि सौ दिन के अंदर उन्होंने कितने अस्पताल बनवाए, कितने स्कूल अपग्रेड किए और कितने बेरोजगारों को रोजगार दिया है, यह सरकार केवल कागजों में विकास की बातें करती है। उन्होंने कहा कि पांच फरवरी को दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के पक्ष में अपना जनादेश देगी और लगातार चौथी बार यहां सरकार बनाने का काम करेगी।