फरीदाबाद। हमारा स्वास्थ्य ही संसार में सबसे बड़ा धन होता है। अगर स्वास्थ्य ठीक नही है तो करोडो की धन-माया भी बेकार है। यह बात मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सलाहकार अजय गौड ने सेक्टर-15 में स्वास्थयम मल्टी स्पेशलिस्ट क्लीनिक के उद्घाटन पर फीता काटने के उपरांत मौजूद लोगों से कही।
इस मौके पर क्लिनिक के संस्थापक डॉ. अश्वनी यादव, डॉ. साहिल शर्मा, डॉ. रेखा यादव, डॉ. पंकज यादव, डॉ. रूचिका मंगला,डॉ. रोहित गर्ग, डॉ. ओककार, करण सिंह, सैनिक कालोनी के पूर्व प्रधान राकेश धुन्ना, पूर्व आईपीएस रमेश पाल, एस.एन शर्मा उद्योगपति, नीरज दलाल एक्सईएन, के.सी शर्मा,सुरेन्द्र पालएजयकिशन पूर्व पुलिस अधिकारी, मुनेश शर्मा, शोभित अरोड़ा सहित कई गणमान्य लोग मौजदू थे।
इस अवसर पर अजय गौड ने कहा कि ये हर इंसान की चाहत होती है कि उसके जीवन में हर खुशी हो कोई गम ना हो लेकिन जीवन में खुशियो का आन्नद लेने के लिये शरीर का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। ईश्वर ने यदि हमें रोग रूपी दुरूख दिये हैं तो उनसे बचने के हमे साधन भी दिये है। जिनमें से एक है स्वास्थयम मल्टी स्पेशलिस्ट क्लीनिक। डॉ. अश्वनी यादव और डॉ. साहिल शर्मा ने बताया कि इस क्लीनिक की शुरूआत जनकल्याण की भावना से की गई है। जो मरीज गरीब है या जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उनका इस क्लीनिक में अनुभवी डाक्टरों द्वारा बेहतर ईलाज किया जाएगा।