फरीदाबाद। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद, राजस्थान एसोसिएशन, मारवाड़ी युवा मंच, जय सेवा फाउंडेशन ने अमृता हॉस्पिटल के सहयोग से गांव हीरापुर बल्लभगढ़ में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी पुरुषोत्तम सैनी एवं वॉइस चेयरमैन जिला परिषद फरीदाबाद धर्म कुमार उपस्थित रहे। पुरुषोत्तम सैनी ने बताया कि शहरों में सुविधाएं ज्यादा होने के कारण लोगों को स्वास्थ्य का लाभ जल्दी से प्राप्त हो जाता है, हमारा उद्देश्य यह है कि सभी संस्थाओं के सहयोग से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाए जिसमें समय रहते लोगों की बीमारी पता चलने पर उन्हें तुरंत प्रभाव से उसका उपचार संभव हो सके। इसी कड़ी मे आज इस स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया है। इस शिविर मे 125 ग्रामीण लोगों की आज स्वास्थ्य की जांच की गई। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष महेश लोचीब ने बताया कि हम सब का यही उद्देश्य रहता है कि मानव धर्म निभाते हुए हम समाज के अंतिम छोर तक लोगों को स्वास्थ्य का लाभ पहुंचा सके इसी कड़ी में हम निरंतर प्रयास करेंगे और आगे भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जय सेवा फाउंडेशन के संस्थापक विमल खंडेलवाल ने बताया कि यदि समय रहते किसी भी बीमारी के बारे में हमें पता चल जाता है तो उसके उपचार से लोगों का जीवन बचाना संभव होता है हम सब मिलकर लोगों के बीच में इस जागरूकता को फैलाएं और इस प्रकार के आयोजन निरंतर करते रहने चाहिए।