फरीदाबाद। मीट विक्रेता से एक लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपी गिरफ्तार किया है।
अनिल निवासी राजीव कालोनी फरीदाबाद ने थाना मुजेसर में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह हार्डवेयर चौक पर मीट की दुकान चलाता है। 30 मई को उसके पास एक अंजान नम्बर से व्हाट्सप काल आई और एक लाख की फिरोती मॉगी और इसके बाद अक्षय व इरशाद, शिकायतकर्ता को जान से मारने का भय दिखाकर 10 हजार रुपये ले गये। 4 जून को रात समय एक काले रंग की स्कॉर्पियो में अक्षय, सलमान, सुमित व एक अन्य रोहित व विक्की का नाम लेकर 10 हजार ले गये और पूरे एक लाख रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर मे संबंधित धाराओं मे मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रॉच बॉर्डर की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए सुमित निवासी गांव फतेहपुर चंदीला, मोहम्मद अक्षय निवासी डबुआ कालोनी फरीदाबाद व मोहम्मद सलमान निवासी डबुआ कालोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी दोस्त है। जिन्होंने अपनी धाक जमाने के लिए विक्की के कहने पर दुकानदार से एक लाख रुपए की फिरोती मॉगी थी। तीनों आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।