फरीदाबाद। आज सेक्टर 63 स्थित सैनिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दुसरी ओपन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में डीएसपी राजेश चेची, सीएम फ्लाइंग और इंस्पेक्टर साइबर सेल नेहा राठी जी ( अर्जुन व भीम अवॉर्डी ) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सैनिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने योगा और देशभक्ति गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और अतिथियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर नेहा राठी जो कि एक बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुकी हैं और अब इंस्पेक्टर साइबर सेल के पद पर हैं। उन्होंने छात्रों को खेल और शिक्षा के महत्त्व के बारे में समझाया तथा बताया कि उचित और संतुलित भोजन एक विद्यार्थी और खिलाड़ी दोनों के लिए आवश्यक हैैं। इसके बाद राजेश चेची जी, जोकि डीएसपी सीएम फ्लाइंग के पद पर हैं उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा और संस्कार ही जीवन को नया रूप देते हैं, हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारवान बनाने के लिये निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए व इसके साथ ही युवा पीढ़ी में दया और देशभक्ति की भावना का होना आवश्यक है। सैनिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल डायरेक्टर उधम सिंह अधाना ने विजेता छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए प्रत्येक खिलाड़ी को 1100 रुपए की नगद इनाम राशि दी और उन्होंने बच्चों को विभिन्न खेलों के माध्यम से अपनी छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाने के लिए प्रयत्नशील रहने को कहा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगिताओं को भी महत्व देना चाहिए तथा स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर नैना अधाना व फरीदाबाद जिला बॉक्सिंग संघ के महासचिव उमाशंकर जी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और विजेताओं को बधाई दी।