फरीदाबाद। दशहरे के उपलक्ष्य में दंडोत परिक्रमा पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ओल्ड फरीदाबाद बाढ़ मोहल्ला स्थित भूमिया बाबा मंदिर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भूमिया बाबा बजरंग दल की ओर से किया गया। इस मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा रिबन काटकर की गई। ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र बबली ने मौजूद सभी लोगों को दशहरे की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर भूमिया बाबा बजरंग दल के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।