फरीदाबाद। (खुशी कुमारी) एनटीपीसी फरीदाबाद के एनएससीबी नवपथ कौशल विकास केंद्र में नैगम सामाजिक दायित्व के तहत चल रहे ब्यूटीशियन एवं कम्प्यूटर पाठ्यक्रमों के प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। यह व्यवसायिक पाठ्यक्रम 19 सितंबर 2022 को शुरू किए गए और 6 महीने की अवधि के बाद 18 मार्च 2023 को पूरे हुए। प्रमाण पत्र के साथ-साथ कंप्यूटर प्रशिक्षुओं को पेन ड्राइव और ब्यूटीशियन प्रशिक्षुओं को पेडीक्योर किट और हेयर ड्रायर वितरित किए गए जिससे वे अपना न्यूनतम सेटअप शुरू कर सकें। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के माध्यम से कराया गया। एनटीपीसी फरीदाबाद के परियोजना प्रमुख के.एन. रेड्डी ने अपने संबोधन में कहा कि नवपथ में व्यवसायिक पाठ्यक्रम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल प्रदान करते हैं। यह न केवल उन्हें ज्ञान देता है, बल्कि उनके करियर को आगे बढ़ाने का आत्मविश्वास भी देता है। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के जीएम उमेश दीक्षित ने पाठ्यक्रम के सफल समापन पर प्रशिक्षुओं को बधाई दी और भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर एजीएम एचआर प्रवीण गर्ग और सीनियर मैनेजर पी एंड एस एसके सिंघल साथ टीम फरीदाबाद के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।