फरीदाबाद। श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में गौरक्षा बजरंग फोर्स द्वारा नौंवी हिन्दू भगवा एकता रैली को लेकर आज रैली संयोजक एवं हिन्दूवादी नेता बिट्टू बजरंगी ने एक प्रैस वार्ता कर रैली की तैयारियों की जानकारी दी।
बिट्टू बजरंगी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष रामनवमी के उपलक्ष्य में गौरक्षा बजरंग फोर्स हिन्दू भगवा एकता रैली आयोजित करता है। रैली में मुख्य रूप से हिन्दू वादी नेता सुरेश चव्हाण व जूना अखाड़े के संत पहुंचे और रैली को अपना आशीर्वाद देगें। इस बार 6 अप्रैल रविवार को दशहरा मैदान एनआईटी से यह रैली निकाली जाएगी जोकि हार्डवेयर चौक, प्याली चौक, डबुआ कालोनी, 60 फुट एण्ड के बाद चाचा चौक, दयाल अस्पताल से होते हुए सरूरपुर चौक पर समाप्त होगी। इस हिन्दू भगवा एकता रैली को विभिन्न अखाड़ों से आए संत व महंत सम्बोधित करेगें। बिट्टू बजरंगी ने बताया कि रैली को लेकर पुलिस व प्रशासन हर बार सहयोग देता है। साथ ही रैली में स्वयंसेवक रैली व्यवस्थित करेगें तथा किसी भी प्रकार के अस्त्र-शास्त्र का प्रयोग नहीं किया जाएगा। रैली का दो दर्जन से अधिक स्थानों पर स्वागत किया जाएगा और रैली में शामिल लोगों के लिए तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर भोजन व पानी आदि की व्यवस्था लोगों द्वारा की गई है।
इस प्रैस वार्ता में हिन्दूवादी नेता जगविजय वर्मा, टीटू रावत, प्रवीन वशिष्ठ, धनराज शर्मा, सुरेन्द्र रावत, सुनील चौधरी, संजीव ठाकुर, कालू गौ सेवक तीरथ गौसेवक, इन्द्रजीत, कुलदीप असावटी, उमेश कुण्डू सहित अन्य लोग शामिल थे।