फरीदाबाद। मैट्रिमोनियल साइट से ठगी करने के एक मामले में साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने एक आरोपी को महरौली दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ में भगत कॉलोनी, फरीदाबाद वासी एक महिला ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि भारत मैट्रिमोनियल एप्लीकेशन के माध्यम से उसकी बात एक व्यक्ति से हुई जहां उसने बताया कि उसका परिवार ब्राजील में तथा वह जर्मनी में रहता है। कुछ समय बाद उनकी बाते व्हाट्सएप पर होने लगी जिसपर उसने बताया की जल्द ही वह अपने परिवार के साथ इंडिया में शिफ्ट हो जायेगा। 09 अप्रैल को उस व्यक्ति ने कहा की वह कुछ आभूषण व कपडे गिफ्ट के तौर पर उसके पास कॉरियर कर रहा है। जिनकी फोटो और विडियों साथ ही कॉरियर ट्रैकिंग के लिए लिंक भी उसके पास भेजा। जिसके बाद 11 अप्रैल को उसके पास एक कॉल आया जिसने कहा की वह कस्टम ऑफिस से बोल रही हैं फिर उसने कहा की उसके नाम एक कॉरियर आया है जिसमें कुछ आभूषण व कपडे है जिसका उसको 37,500 रूपये टैक्स देने होंगे अगर वह पैसे नहीं देती है तो ये चीजें कस्टम विभाग में जमा कर दी जाएंगी। उसने जब ट्रैकिग लिंक पर नम्बर डाल कर चैक किया तो उस पर भी कॉरियर दिल्ली एयरपोर्ट कस्टम ऑफिस में दिखा रहा था। जिसपर उसने बताये गये खाता में 37500 रूपये डाल दिए, कुछ समय बाद उसके पास फिर कॉल आया और उसे बताया कि आभूषण व कपडों के अलावा बहुत ज्यादा कैश है। जिसके लिए उसे 98700 रुपये और देने होंगे। जिसके बाद उसने ये रूपये भी बताये गये खाता में भेज दिएए लेकिन उसे कोई कॉरियर नहीं मिला। इस प्रकार उससे कुल 1,36,200 रूपये की धोखाधडी हुई। जिस पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने मुसा अली इकेजा स्टेट लोगसए नाइजिरिया वासी हाल महरौली दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी का साथी मैट्रिमोनियल एप के माध्यम से बाते करता और उनको अपनी बातों में फंसाता और पैसों को खाता में डलवाता था। जिसके बाद खातों में आये पैसों को आरोपी एटीएम से निकलवा कर अपने साथी को देता था। आरोपी नवम्बर 2022 से भारत में रह रहा है। पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।