फरीदाबाद। जवां के नवनिर्वाचित सरपंच ने गांव में सफाई अभियान चला कर चुनाव पूर्व ग्रामीणों से किए वादों को गति देना प्रारंभ कर दिया। सरपंच प्रतिनिधि व समाजसेवी विष्णु मलिक ने इस कार्य को सर्वप्रथम गांव के सरकारी विद्यालय से शुभारम्भ किया। पंचायत चुनावों में देरी के कारण गांवों में पानी निकासी व अन्य व्यवस्थाएं बिगड़ गई थीं। जिस वजह से गांवों में जगह-जगह गंदगी के ढेर बन गए थे। हाल ही में गांवों की सरकार का चुनाव हो चुके है। शनिवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद जवां की नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों ने मिलकर सफाई अभियान छेड़ दिया। सरपंच के प्रतिनिधि विष्णु मलिक ने बताया कि शपथ ग्रहण के बाद सभी पंचों ने निर्णय लिया कि गांव के विकास की शुरूआत गांव की सफाई से करनी चाहिए। इस कार्य के लिए हमने दो टे्रक्टर कचरा ढोने व दो टैंकर पानी निकासी के लिए लगाए हैं। सफाई अभियान में बाल्मीकि समाज ने आगे आकर पंचायत का सहयोग किया है। इस अभियान में ग्रामीणों ने भी बढ़.चढक़र भाग लिया।
इस अवसर पर जगत सिंह धारीवाल, देवेन्द्र मलिक प्रवक्ता, पंच किशन, बेदी, राकेश, हरकेश, जगवीर, दीपक, राहुल, धीरज, जयपाल प्रधान, नितिन, हरिचन्द, जगवीर मलिक, रामपाल मैम्बर, सुरेश पंच, बिट्टू पंच, ईश्वर धारीवाल, बंटी, यशपाल, विकास व समस्त पंचों ने अभियान को गति प्रदान की।