फरीदाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के साथ कई दौर के समझौतो में मानी गई मांगो को सरकार पूरा करने में अब तक विफल रही है। सरकार के इस रवैये से पालिका कर्मचारियों में भारी नाराजगी है। यह बात आज नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने बीके चौक स्थित नगर निगम मुख्यालय पर संघ के जिला प्रधान दिलीप बोहत की अध्यक्षता में काले बिल्ले लगाकर की गई विरोध सभा को संबोधित करते हुए कहीं कर्मचारियों ने विरोध सभा के बाद बीके चौक से नीलम चौक तक काले झंडे एवं उल्टी झाडू कर जोरदार प्रदर्शन भी किया। सरकार द्वारा कर्मचारियों के किया जा रहे शोषण और वायदा खिलाफ से कर्मचारी नाराज हैं इसलिए संघ ने कर्मचारियों की नाराजगी को देखते हुए 15 अक्टूबर को रोहतक में राज्य स्तरीय विशाल आक्रोश रैली करने का निर्णय लिया ।
संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने सरकार पर ठेका प्रथा समाप्त करने अनुबंध सीवर एवं सफाई कर्मचारियों को नियमित भर्ती के माध्यम से नई नियमित नियुक्ति देने, डीमिनेशन कॉडर में शामिल पदों को बहाल करने पालिका कर्मचारियों को ठेकेदारी से मुक्त करने एवं अग्निशमन विभाग को स्थानीय निकाय में शामिल करने तथा अनुबंधित अग्निशामकों व ड्राइवर को सृजित पदों पर समायोजित करने समान काम-समान वेतन देने हरियाणा कौशल रोजगार भंग करने आदि अन्य मांगों पर हुए फैसलों को लागू करने में सरकार विफल रही है। श्री शास्त्री ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के 4298 व 68 सीवरमैन की भर्ती का पत्र सरकार ने 8 जनवरी को जारी किया था आज तक 60 नगरपालिका 22 नगर परिषदों व11 नगर निगमों में इस पत्र पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। शहरी स्थानिय निकाय विभाग द्वारा पूछे जाने पर प्रदेश की सभी निकायों ने अपनी रिपोर्ट में यह सूचना शहरी स्थानिय निकाय निदेशक को दी है ।
सरकार की वायदा खिलाफी के खिलाफ तथा ठेकेदारी प्रथा में लगे फायर कर्मियों, ग्रुप सी व डी तथा सफाई व सीवर मैनो के आर्थिक शारीरिक, शोषण व निरंतर सीवर सेफ्टी टैंको और बीमारियों से हो रही सीवर, सफाई कर्मचारियों की मौतों पर रोक लगाने तथा अन्य मांगों को लेकर संघ ने आज 19 व 20 सितम्बर से सभी पालिकाओं में काले बिल्ले लगाकर भोजन अवकाश के समय झाड़ू और झंडू के साथ विशाल विरोध सभा आयोजित की हैं, कल भी प्रदर्शन एव विरोध सभाएं जारी रहेगी। तथा 25 सितंबर से 29 सितंबर तक कार्मिक भूख हड़ताल की जाएगी।
संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री व राज्य सचिव अनूप वाल्मीकि ने सरकार पर पालिका व अग्निशमन कर्मचारियों के साथ विश्वास घात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने 29 अक्टूबर 2022 व 5 अप्रैल 2023 को किये समझौते में मानी गई मांगो को लागू नहीं किया गया है, जिस कारण प्रदेश के सभी पालिकाओं, परिषदों, नगर निगमों व अग्नि शमन विभाग के कर्मचारियों में भारी आक्रोश है, कर्मचारियों के आक्रोश को मद्देनजर रखते हुए संघ अब सरकार के खिलाफ निर्णायक आंदोलन करेगा।
आज के प्रदर्शन विरोध सभा में अन्य के इलावा कर्मी नेता गुरुचरण खांडिया, बलबीर सिंह बालगोहर, सुदेश कुमार कृष्ण चंडालिया राकेश चंडालिया देवी चरण शर्मा महेश शर्मा अजय शास्त्री रंजीत शुक्ला शहाबुद्दीन मनोज शर्मा राम रतन कर्दम सूरज रँगा महिला नेता सुरेश ललिता कमलेश कमला शकुंतला ज्ञानवती प्रेमपाल शक्ति सिंह श्रीपाल मौर्या रघुवीर चौटाला महेंद्र कोरिया प्रदीप चावरिया के अलावा सैकड़ो कर्मचारी कार्य कर्ता भी विरोध सभा एवं प्रदर्शन में उपस्थित रहे।