फरीदाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर नगर निगम के सभी विभागों के कर्मचारियों ने निगम मुख्यालय पर भोजन अवकाश के समय जोरदार प्रदर्शन किया तथा निगम आयुक्त प्रतिनिधि पीए रवि वासुदेवा को ज्ञापन सौंप कर 8 फरवरी 2023 को सरकार के पत्र के अनुसार वर्षो से अनुबंधित आधार पर लगे सफाई कर्मचारियों तथा सीवर मैनो को भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से नई नियमित नियुक्ति करने,दिसंबर 2022 के पत्र के अनुसार विभाग में लगे वर्क आउटसोर्स, ऑपरेशनल एंड मेंटेनेंस डोर टू डोर के कर्मचारियों को बैंक के माध्यम से न्यूनतम वेतन देने ईएसआई, पीएफ का लाभ देने तथा सरकार के दायित्व की पालना न करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर तथा हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करने, वर्क आउट सोर्स, डोर-टू-डोर, ऑपरेशन एंड मेंटिनेस, आरपीएफ , स्टैंडर्ड व अन्य प्रकार के ठेकों में लगे कर्मचारियों को विभाग के रोल पर करने चटनी किए गए कर्मचारियों को बहाल करने लेमिनेशन कार्ड में डाले गए पदों को बहाल करने तथा क्षेत्रफल आबादी के अनुपात में सफाई कर्मचारी व सीवर मैन सहित अन्य तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों एवं फायरमैनों ड्राइवर आदि के नए पद सृजित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
आज के इस प्रदर्शन की अध्यक्षता नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान दलीप सिंह बोहत ने की तथा मंच का संचालन सफाई कर्मचारी यूनियन के सचिव कृष्ण चिंडालिया ने किया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, राज्य उप महासचिव सुनील चिंडालिया, राज्य सचिव अनूपा, राज्य उपप्रधान कमला एवं सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान करतार सिंह, वरिष्ठ प्रधान बलबीर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। नगर निगम के कर्मचारी 3 मार्च को भी सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।
श्री शास्त्री ने कहा कि नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर लंबे समय से 1000 रुपया स्वच्छता भत्ता देने व अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है, आंदोलन के मद्देनजर ही मुख्यमंत्री ने पालिका के सफाई कर्मचारियों को एक हजार रुपये स्वच्छता भत्ता देने की घोषणा की है। लेकिन प्रदेश के अन्य सरकारी विभागों, निगम, बोर्ड, कॉरपोरेशंस, यूनिवर्सिटी एवं ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को इस लाभ से वंचित कर सफाई कर्मचारियों में भेदभाव किया है, सरकार इस भेदभाव को दूर करते हुए प्रदेश के सभी सफाई कर्मचारियों एवं सीवरमैनो को भी एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दे।
नगरपालिका कर्मचारी संघए हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने सरकार पर वार्ता हीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि विगत 12 फरवरी को मुख्यमंत्री के आवास करनाल पर पालिका कर्मचारियों द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान जिला प्रशासन करनाल द्वारा जल्द मुख्यमंत्री के साथ बैठक करवाने के लिखित दिए गए आश्वासन को झूठा बताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है। श्री शास्त्री ने चेतावनी दी है कि जल्द ही बैठक का समय नहीं दिया तो संघ प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगा।
नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री व उपमहासचिव सुनील चिंडालिया व जिला के प्रधान दलीप बोहत, सचिव नानक खेरालिया व नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान गुरचरण सिंह खांडिय़ा ने बताया कि मांगों को पूरा करवाने के लिए प्रदेश के पालिका कर्मचारियों व अग्निशमन कर्मचारियों ने कई बार लगातार हड़ताल की है। बावजूद इसके कोई परिणाम नहीं निकाला।