फरीदाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा की इकाई नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के आगामी 3 वर्षों के लिए होने वाले चुनाव के लिए आज बीके चौक स्थित नगर निगम कर्मचारी यूनियन कार्यालय में सुदेश जैनवाल ने प्रधान पद पर व अन्य 21 पदों पर भी प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इसी क्रम में बलबीर बालगुहेर ने प्रधान व अन्य प्रताशियो ने 21 पदों पर नामांकन पत्र दाखिल किया।
संघ के राज क्षत्रिय आंदोलन के तहत आज नगर निगम कार्यालय पर कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया और यह प्रदर्शन कल भी जारी रहेगा। नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के पूर्व प्रधान स्व. गोपीचंद की पुण्य तिथि पर उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।
इस मौके पर नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री व संघ के राज्य उप महासचिव सुनील कुमार चिंडालिया, जिला प्रधान दलीप बोहत व जिला सचिव अनिल चिंडालिया उपस्थित रहे।
संघ के जिला सचिव अनिल चिंडालिया ने नामांकन पत्र दाखिल करने वाले सभी उम्मीदवारों को फाइनल वोटर लिस्ट की कापी सौंपी व आगामी जानकारी सांझा करते बताया कि 17 दिसम्बर 2024 को नामांकन पत्र की जांच की जाएगी। 18 दिसम्बर 11 बजे से दोपहर 1 तक नामांकन वापस लिए जाएंगे। 18 दिसम्बर 2024 को दोपहर 2 बजे से 3 तक चुनाव चिन्ह वितरण किए जाएंगे।
इसके बाद 28 दिसम्बर 2024 को प्रात: 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान किया जाएगा तथा 28 दिसम्बर को ही 4 बजे से मतगणना की जाएगी और मतगणना के तुरंत बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
प्रेस को जानकारी देते हुए संघ नेताओं ने बताया कि चुनाव के संबंध में नगर निगम आयुक्त, पुलिस आयुक्त व जिला उपायुक्त को सभी सफाई कर्मचारी को मतदान करने के लिए 28 दिसंबर का एक दिन का अवकाश घोषित करने के लिये पत्र लिखा है तथा पुलिस प्रशासन में जिला प्रशासन को भी शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाने के लिए पत्र भेजा है।
संघ नेताओं ने कर्मचारियों से अधिक से अधिक मतदान करने व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न करवाने में सहयोग करने की अपील की है।