फरीदाबाद। निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर जिले भर में लोगों ने छबील लगाकर ठण्डा व मीठा जल के साथ-साथ भण्डारे का भी आयोजन किया। साथ ही सेवा सुरक्षा व सहयोग करने में अव्वल रहने वाली फरीदाबाद पुलिस के कर्मियों ने भी कई थानों-चौकी व चैंकिंग प्वाईटों पर जल वितरित किया।
इसी कड़ी में पुलिस चौकी पर्वतीय कालोनी के पुलिस कर्मियों ने छबील लगाकर आम जनों को ठंडा मीठा शरबत पिलाया। सुबह 9 बजे से शुरू हुई यह सेवा सायं 3 तीन बजे तक जारी रही।
इस मौके पर पर्वतीय कालोनी पुलिस चौकी के इंचार्ज मनोज कुमार, सब इंस्पेक्टर चतुर्भुज, हेड कांस्टेबल मीनू, सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार, एएसआई भारत भूषण, सिपाही नरेश, सिपाही कुलबीर सहित समस्त चौकी के कर्मियों ने आर.ओ. के पानी, दूध, चीनी व गुलाब शर्बत पिलाकर शीतल पेयजल तैयार किया और आम जन में वितरित किया। छबील समाप्त होने के बाद सभी गिलासों को लेकर एक ईको ग्रीन के वाहन से डंपिंग प्वाईंट भिजवाया ताकि स्वच्छता बरकरार रहे।