फरीदाबाद। स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा फरीदाबाद इकाई का गठन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से सीए मोहन सोनी को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। मीटिंग में मुख्य रूप से स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक संजीव सोनी, पूर्व न्यायाधीश बी. दिवाकर, वरिष्ठ अधिवक्ता आर.पी. वर्मा, वरिष्ठ उद्योगपति आर.डी. वर्मा, प्रो. प्रवीन वर्मा, हरियाणा सरकार के पूर्व सहायक एडवोकेट जरनल विकास वर्मा, राष्ट्रीय कवि एवं अधिवक्ता अशोक सोनी, वरिष्ठ अधिवक्ता डी.के. सोनी, एडवोकेट मनीष सोनी, टैक्स अधिवक्ता दीपक वर्मा, गौतम वर्मा एवं समाज के अन्य प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।
मीटिंग प्रारंभ होते ही सभी एकत्र प्रबुद्धजनों ने देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
पूर्व न्यायाधीश बी. दिवाकर ने कहा कि स्वर्णकार समाज के पढ़े-लिखे लोग एवं प्रोफेशनल बन्धुओं द्वारा समाज को जोडऩे का कार्य किया जा रहा है ताकि भविष्य में समाज से आईएएसए आईपीएस एवं बड़े अधिकारी देश की सेवा के लिए कार्य कर सकें।
वरिष्ठ अधिवक्ता आर.पी. वर्मा ने मोहन सोनी को जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि समाज में ऐसे ही युवाओं की जरूरत है। जिससे समाज का प्रत्येक व्यक्ति आगे बढ़ सकें।
वरिष्ठ उद्योगपति आर.डी. वर्मा ने कहा कि समाज को सामूहिक विवाह तथा कोचिंग सैन्टर शुरू करने चाहिए, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद हो सकें।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मोहन सोनी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उस पर खरा उतरने का काम करेगें और जल्द ही जिला स्तर पर मीटिंग कर कार्यकारिणी का गठन करेगें।