फरीदाबाद। सेक्टर-23 की संजय कालोनी में स्थित माडर्न बीपी पब्लिक स्कूल के छात्र को गवर्नर हाउस से न्यौता मिला है। वहीं दूसरी तरफ विज्ञान के क्षेत्र में लगातार स्कूल के छात्र नाम रोशन कर रहे है। इस बार फिर माडर्न बीपी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने स्कूल का नाम इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड में गत 27 जनवरी 2023 को दर्ज कराया है। यह खिताब स्कूल को विद्यार्थियों के द्वारा बनाई गई सोलर साईकल के लिए मिला। स्कूल के छात्रों ने ऐसी बाई साईकल बनाई है, जो जमीन के संग पानी पर नाव की तरह चलाई जा सकती है। इस अदभुत साईकल को बनाने के कारण स्कूल का नाम भारत में चमक रहा है। स्कूल के चेयरमैन ओपी परमार और प्रिंसीपल जितेन्द्र परमार ने स्कूल के विद्यार्थियों और अध्यापकों को बधाई दी है।
इसलिए मिला खिताब
प्रिंसीपल जितेन्द्र परमार ने बताया कि स्कूल के बच्चों ने भारत की पहली ऐसी साइकल बनाई है, जोकि पानी और जमीन दोनों पर चल सकती है। इस साइकल को बनाने के कारण स्कूल को इस खिताब से नवाजा गया है। सोलर बाई साइकल के लिए उनके स्कूल का नाम इंडिया स्टार ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस साईकल को स्कूल की तरफ से 16 जनवरी 2018 में पेटेंट करवा लिया था और हर साल वह इसे रिन्यू भी करवाते आ रहे है। पेटेंड फिलिंग में भी इस सोलर साईकल को भारत की पहली सोलर बाइ साईकल जोकि जमीन और पानी में चल सकती है, अंकित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस सोलर बाइ साईकल को स्कूल के अटल लैब में बनाया गया है।