फरीदाबाद। हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि वर्षों पुरानी बिजली की समस्या का एक माह में मुख्यमंत्री ढाणी योजना के तहत समाधान किया जाएगा। प्रदेश की मनोहर सरकार शहरों की तर्ज पर गांवों के विकास के लिए कटिबद्ध है और इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। विधायक नयनपाल रावत गांव झुग्गी पंचायत में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ दौरा करने के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विधायक नयनपाल रावत, बिजली विभाग के एसई सहित अन्य बिजली अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने विधायक नयनपाल रावत को बताया कि आजादी के बाद से ही इस गांव में समस्याएं बनी हुई है, जिनमें बिजली की समस्या सबसे ज्यादा है। लोग कई कई किलोमीटर से तार डालकर बिजली अपने घरों तक ले रहे हैं। इस पर विधायक नयनपाल रावत ने मौके पर ही बिजली विभाग के एससी और अन्य अधिकारियों से मुख्यमंत्री ढाणी योजना के तहत गांव में बिजली की व्यवस्था कराने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एक माह के दौरान ही इस गांव में मुख्यमंत्री ढाणी योजना के तहत बिजली का काम पूरा किया जाएगा। इसके अलावा गांव में पांचवी तक का सरकारी स्कूल है जिसे आठवीं कक्षा तक कराया जाएगा। वहीं गांव में जो भी समस्या है उनका जल्द ही समाधान करा दिया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव यमुना नदी के दूसरी तरफ पड़ता है और यहां पर लोगों के पास काम धंधा भी नहीं है केवल खेतीवाड़ी करके ही अपना गुजारा करते हैं, जिस विधायक ने गांव के युवाओं को रोजगार दिलाने का भी भरोसा दिलाया। अंत में ग्रामीणों ने विधायक नयनपाल रावत का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर एसई बिजली बोर्ड नरेश कक्कड़, एसडीओ राजन राय, अध्यानंद तिवारी, सतबीर पंचायत सेक्रेटरी, जांगीर सरपंच, हरपाल, दानी सरपंच, ओमप्रकाश भाटी, गुरुमुख मुंशी, कश्मीर, पाला, रामपाल एडवोकेट, राजेंद्र मेम्बर, करनैल सिंह, खान सिंह, हरी सिंह, दयाल सिंह, सतनाम सिंह, ज्ञान कौशिक, लक्ष्मण तंवर, दिगम्बर चौधरी सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे।