फरीदाबाद। बल्लभगढ़ के रेस्ट हाउस में विधायक मूलचंद शर्मा ने निर्माणाधीन एलिवेटिड पुल के निर्माण कार्य को लेकर पीडब्ल्यूडी और नगर निगम बल्लभगढ़ के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
विधायक मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को एलिवेटिड पुल के निर्माण कार्य को तेज गति के पूरा करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को एलिवेटिड पुल के निर्माण कार्य के दौरान आपसी तालमेल से आने वाली समस्याओ को दूर करने की बात कही। उन्होंने कहा की एलिवेटिड पुल निर्माण के दौरान कई स्थानों पर पीने के पानी की पाइपलाइन लीकेज हुई है जिसे जल्द से जल्द दुरुस्त करें। ताकि मोहना रोड से आने जाने वाले लोगों को कोई दिक्कत न आए। बैठक में उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए है कि मोहना रोड नाले के साथ बनाए जा रही सर्विस रोड को भी जल्द से जल्द दुरुस्त करें ताकि आमजन को जाम से न जूझना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने आगरा कैनाल के साथ सैक्टर 3 की ग्रीनबेल्ट के पार्क का सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान पार्क की चारदीवारी व ट्रेक में खामियां दिखाई दी जिनका अधिकारियों को तुरन्त दूरस्त करने का आदेश दिया। जिसका आने वाले कुछ दिनों में काम शुरू हो जायेगा।
इस बैठक में नगर निगम के कार्यकारी अभियंता ओपी कर्दम, पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रकाश लाल, एसडीओ अरविन्द शर्मा और एलिवेटिड पुल निर्माण कंपनी से जुड़े हुए अधिकारीगण मौजूद रहे।