फरीदाबाद। बल्लभगढ़ में बनने वाले सोहना फ्लाइओवर के कार्य में हो रही देरी के चलते पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा ने ली जिला उपायुक्त फरीदाबाद और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ बैठक, लघु सचिवालय में जिला उपायुक्त विक्रम सिंह के कार्यालय पहुंचकर ली बैठक। बैठक में एक्सईन प्रकाश लाल , डीआरओ सुशील शर्मा, तहसीलदार भूमिका लांबा सहित अन्य अधिकारीगण रहे मौजूद।
मीटिंग में बताया गया कि एक सप्ताह में फ्लाईओवर निर्माण की सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सोहना फ्लाईओवर मुख्यमंत्री की घोषणा का हिस्सा है। यह बल्लभगढ़ को जाम मुक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। विधायक श्री शर्मा ने सोहना एलिवेटिड पुल के कार्य को भी तेज करने के निर्देश दिए।
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि फ्लाईओवर निर्माण में एक निजी कंपनी की जमीन बाधा बन रही थी। इस जमीन की रजिस्ट्री जल्द ही पूरी होगी। सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है। विधायक मूलचंद शर्मा ने आगामी दो वर्षों को बल्लभगढ़ के विकास का समय बताया। उनका लक्ष्य है कि 2027 तक बल्लभगढ़ को हरियाणा का रोल मॉडल बनाया जाए। इसके अलावा मुजेसर फाटक पर अंडर ब्रिज का निर्माण भी प्रस्तावित है।