फरीदाबाद। हरियाणा प्रदेश की अग्रणी सामाजिक संस्था मिशन जागृति के द्वारा विगत 2 अक्टूबर को फरीदाबाद जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज प्रतिभागियों को उनका परिणाम बताया गया एवं सभी विजेताओ को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। पारितोषिक वितरण समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राजीव जेटली ने बच्चों को ईनाम दिया। वहीं निर्वतमान पार्षद मनोज नासवा एवं भाजपा नेता कविन्द्र चौधरी और उन्होंने कहा कि मिशन जागृति बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम कर रही है। उनके साथ रोटरी से मीनू संजय गुप्ता, दयानंद स्कूल के आनंद मेहता, आरडब्लूए सेक्टर 15 के प्रधान नीरज चावला, निर्णायक मण्डल के सदस्य काजी रागिव, परवीन सैनी, गौरी श्रीवास्तव, अनाम शकील और पिंकी गंडोत्रा, एकता रमन, प्रताप चौधरी, गौरव भारद्वाज, रोटरी मिड टाउन से कवीश, रोटरी आईएमटी से कवीश, रोटरी एनआईटी से विरेन्द्र और रोटरी अरावली से प्रशांत, ज्योतिसाचार्य डॉक्टर हेमंत बरुआ उपस्थित रहे है।