फरीदाबाद। थाना सेक्टर 8 प्रभारी नवीन कुमार पाराशर व मिसिंग पर्सन हेल्पलाइन ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से गुम हुई लडक़ी को सखी वन स्टॉप सेंटर मंडी हिमाचल प्रदेश में सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा द्वारा महिलाओं व बच्चो की सुरक्षा के हित में चलाए गए ऑपरेशन स्माइल के तहत कार्यवाही करते हुए इंस्पेक्टर नवीन कुमार तथा मिसिंग पर्सन हेल्पलाइन की टीम ने मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से लापता हुई 24 वर्षीय मानसिक रूप से परेशान लडक़ी निवासी मुजफ्फरनगर उप्र को उसके परिजनों तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है। मिसिंग पर्सन हेल्पलाइन में तैनात कृष्ण लाल तथा उनकी टीम ने सखी वन स्टॉप सेंटर मंडी हिमाचल प्रदेश से संपर्क किया जहां पर उन्हें इस लडक़ी के बारे में जानकारी प्राप्त हुई जो सही से अपने घर का पता नहीं बता पा रही थी जिस सम्बन्ध में जानकारी थाना सदर मंडी हिमाचल प्रदेश में दर्ज रजिस्टर है जिसका फोटो संस्था की साईट पर अपडेट करके मिसिंग फोटो से मैच की गई, मैचिंग के दौरान इस लडक़ी का फोटो मुजफ्फरनगर से गुमशुदा लडक़ी ज्योति उपरोक्त के साथ मैच हुआ जिसके माता-पिता को वीडियो कॉल के माध्यम से लडक़ी की शिनाख्त करा दी है। लडक़ी के परिजनों ने अपनी बेटी की पहचान की जिसके पश्चात उन्होंने लडक़ी को आज को सखी सेण्टर मंडी से सकुशल बरामद कर लिया है। अपनी लडक़ी को सकुशल वापिस पाकर परिवार ने पूरी टीम व फरीदाबाद पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया।