फरीदाबाद। राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 ए फरीदाबाद में पूर्व छात्रा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्रथम बैच से गत वर्ष पास हुई छात्राओं ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद महाविद्यालय की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, कव्वाली एवं नृत्य प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। वहीं पूर्व छात्राओं ने भी गीत गजलों की प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डा. नरेंद्र कुमार ने कहा कि इंसान जीवन में हमेशा विद्यार्थी ही रहता है। जीवन का हर क्षण हमें कोई न कोई नया पाठ सिखा जाता है। लेकिन स्कूल एवं महाविद्यालयों में गुजरे दिन हमेशा याद रहते हैं। शिक्षा हमारे जीवन को सहज एवं सरल बनाती है। ऐसे में हर विद्यार्थी का कर्तव्य है कि वह अपने अध्यापकों एवं मार्गदर्शकों को न भूले।
समारोह में सत्र 2003 की छात्रा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कॉर्डिनेटर वीकल ने भी शिरकत की । उन्होंने छात्राओं के साथ अपनी यादें एवं अनुभव सांझा किए। वहीं राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिकोना पार्क में पीजीटी पद पर कार्यरत एवं सत्र 2005 की छात्रा क्षमा ने भी छात्राओं को अपने जीवन के संघर्ष एवं उपलब्धियों के बारे में बताया। पर्यटन विभाग की छात्रा एवं अमेजन कंपनी कार्यरत सोनाली ने छात्राओं को रोजगार के नए अवसरों के बारे में बताया। वहीं अन्य दो छात्राओं अंकिता एवं तनुजा ने भी अपने मुकाम तक पहुँचने के सफर के बारे में बताया।
महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका रीतिका गुप्ता ने सभी छात्राओं का महाविद्यालय में पंहुचने पर आभार जताया। कार्यक्रम में मंच संचालन डा. पारूल राना एवं डा. रमन कुमार ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापिका, अर्चना वर्मा, सतविंद्र कौर, बलवीर दहिया, नीलम रानी, डा. प्रीति रैना , विजय श्रीधर, शालिनी खुराना, पूनम रानी, डा. संदीप कुमार आदि मौजूद रहे ।