फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी की टीम ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने आरोप को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम अजय है। आरोपी फरीदाबाद के गांव महमूदपुर का रहने वाला है। क्राईम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से नए पुल, सैक्टर-29, फरीदाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने 28 सितम्बर को स्टड कम्पनी सेक्टर-59 में अपने साथियों के साथ मिलकर मनोज के साथ मारपीट किया मनोज की ईलाज के दौरान मनोज की मृत्यु हो गई। मृतक के पिता कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियो को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पहले गिरफ्तार आरोपियो में सौरव और धनेन्दर का नाम शामिल है। मामले में शामिल आरोपी अजय फरार चल रहा था जिसे क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर पूछताछ में वारदात में प्रयोग लोहा पाईप बरामद की गई है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भजा गया है।