फरीदाबाद। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों से देशवासियों में राष्ट्र सेवा का जज़्बा पैदा होता है। मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम सुनने से जनता में उर्जा और जागरूकता का संचार होता है। मोदी जी इस कार्यक्रम के माध्यम से आम जनमानस से संवाद स्थापित करते हैं और छोटी-छोटी मगर अत्यंत महत्वपूर्ण बातों को बड़े प्रभावशाली ढंग से सामने लाते हैं। मन की बात न केवल सरकार और जनता के बीच एक संवाद का पुल है, बल्कि यह समाज की प्रेरणादायक घटनाओं और व्यक्तियों को उजागर कर उन्हें राष्ट्रीय मंच पर लाने का कार्य करता है।
इसके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के जिला फरीदाबाद कार्यालय अटल कमल सहित फरीदाबाद जिले के सभी 877 बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित मन की बात कार्यक्रम को सामूहिक रूप से उत्साह के साथ सुना गया और कार्यकर्ताओं के साथ जनता ने भी प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरणा प्राप्त की। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा सरकार में राजस्व मंत्री विपुल गोयल, खाद्य मंत्री राजेश नागर, विधायक धनेंद्र अधलखा, महापौर प्रवीण जोशी व वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में उनके विचारों को सुना और गहराई से आत्मसात किया।
श्री रामपाल ने कहा कि हर माह की तरह इस बार भी मन की बात कार्यक्रम अत्यंत प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक रहा। आज के एपिसोड में पीएम मोदी ने योग दिवसए आपातकाल के काले समय को याद कर आपातकाल की आलोचना करते हुए कहा कि इमरजेंसी के समय लडऩे वाले लोगों को याद रखा जाना चाहिए, सेहत को ठीक रखने के लिए खाने में 10 फीसदी तक तेल कम करने, स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए, पर्यावरण संरक्षण, पौधा रोपण और स्वदेशी सामान खरीदने की अपील भी की। उन्होंने आंखों की बीमारी ट्रैकोमा के खात्मे, अमरनाथ यात्रा, जगन्नाथ रथ यात्रा व अन्य बहुत सी प्रेरणादायक विषयों पर बात की।
इस अवसर पर जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, सुरेन्द्र जांगड़ा, पूर्व जिला महामंत्री मूलचन्द मित्तल, जिला उपाध्यक्ष वजीर सिंह डागर, अनिल नागर, लक्ष्मण तंवर, पंकज सिंगला, विक्रम अरुआ, अश्वनी गुलाटी, नीरज मित्तल, मनीष छोंकर, राज मदान, आभाष अग्रवाल, प्रवीण चौधरी, संजय अरोड़ा, अनिल मलिक, संदीप बंसल, सचिन गुप्ता, अभिषेक, त्रिपुरारी सिंह, पार्षद गण एवं अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सुना।