फरीदाबाद। अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले आरोपी सिकंदर को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हैं बताया कि रीना देवी वासी देह कॉलोनी भुपानी ने थाना भुपानी में दी अपनी शिकायत में बताया कि 21 दिसंबर की रात, कोई ना मालूम व्यक्ति उसकी मोटरसाइकिल को उसके घर के सामने से चोरी कर ले गया, जिस शिकायत पर थाना भुपानी में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने कार्यवाही करते हुए सिकंदर वासी छायंसा को चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने पर मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। पूछताछ पर सामने आया कि वह खेती बाड़ी करता है। उसने अपने कार्य के लिए माह जनवरी में मोटरसाइकिल को 7000 में खरीदा था। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। चोर की तलाश जारी है।