फरीदाबाद। महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का 22वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह 13 नवम्बर को हिन्दू रीति-रिवाज से किया जाएगा। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में 52 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेगें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व ईत्र नगरी कन्नौज की पूर्व सांसद डिम्पल यादव वर-वधु को आशीर्वाद देगें। प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल ने बताया कि बारात अग्रसेन भवन सेक्टर-19 से दोपहर 2 बजे ओल्ड फरीदाबाद की मेन मार्केट से होती हुई सेक्टर-16 स्थित दशहरा मैदान फरीदाबाद में पहुंचेगी। बारात में शंकर-पार्वती, कृष्ण राधा की झांकी, आतिशबाजी व अलग-अलग घोडिय़ों पर दूल्हे सवार होकर बारात की शोभा बढ़ाएंगे।
श्री गोयल के अनुसार सेक्टर-16ए दशहरा मैदान में सायं 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, जयमाला, फेरे व रंगीन रोशनियों का प्रबंध किया जाएगा। वहीं सभी बारातियों के लिए अलग-अलग पंडाल व फेरे की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंंने बताया कि समिति को प्रशासन व जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल, संरक्षक अनिल गुप्ता, राजीव गोयल, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सिंगल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रपाल गर्ग, इन्द्रपाल गर्ग, महासचिव वी.के.अग्रवाल, संजीव कुशवाहा, उप प्रधान बी.एल. अग्रवाल, रज्जी गुप्ता, एडवोकेट आर.के.गौड़, कौशल गर्ग, विनीत गर्ग, भुवनेश्वर अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण, विजय बंसल, कपिल गर्ग, जीडी गोयल, अशोक प्रधान, सचिव प्रणीन अग्रवाल, बालकिशन मंगला, कन्हैया लाल गर्ग, एडवोकेट प्रमोद गोयल, पदम चन्द, प्रहलाद राम, सतपाल गुप्ता, गिरजा शंकर, हेतराम कर्दम, हरिराम, हरिओम अग्रवाल, प्रचार सचिव लक्ष्मणदास सिंघल, मनीष शर्मा, पवन गर्ग, शिवप्रसाद मुनीम, राम गोपाल कंसल, रजत गोयल आदि पदाधिकारियों ने मिलकर कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर ली है।