फरीदाबाद। औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर यातायात पुलिस फरीदाबाद ने 68 ऐसे वाहनों के चालान किए गए है। जिनके द्वारा ग्रेप के नियमों की पालना नही की गई है। इसके अलावा लाइन चेंज का भी यातायात पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया जिसमें 490 वाहनों के चालान काटे गए है।