फरीदाबाद। मानव सेवा समिति ने मानव भवन सेक्टर-10 में एमएसएस गोल्डन लीजेंड ग्रुप की एक बैठक आयोजित की। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैप्टन प्रेम नाहर ने भाग लिया।
उन्होंने भारतीय सेना में दी गई अपनी अतुलनीय सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत न सिर्फ पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया बल्कि अपनी ताकतवर सैन्य शक्ति का भी प्रदर्शन किया। ऑपरेशन सिंदूर दुनिया में भारत निर्मित हथियारों के प्रचार में सहायक हो सकता है। कैप्टन नाहर ने देश भक्ति के गीत गाकर ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जाबांज सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, गोल्डन लीजेंड ग्रुप के प्रभारी आईसी जैन व महासचिव सुरेंद्र जग्गा ने कैप्टन नाहर को सम्मान पट्टिका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ सदस्य आर के सिंघला, प्रो.डी के चुग, सतीश शर्मा, रवि हरित ने अपनी जीवन साथी के साथ वैवाहिक वर्षगांठ एक दूसरे को वरमाला पहनाकर मनायी।
इस मौके पर राजेन्द्र गोयनका, जितेंद्र मेहता, अशोक गुप्ता, संघमित्रा कौशिक, रमा सरना, सरिता गुप्ता, भावना जैन, संतोष दहिया, सूबे सिंह, मदनलाल मोदी, एमएल चावला, आशुतोष, पीके गांधी, टीडी मनोचा, बबीता नीलम, रिछपाल सिंह, पी के देव, जेएस ढाका आदि ने भाग लेकर सहयोग दिया।