फरीदाबाद। थाना सेक्टर 8 प्रभारी नवीन कुमार की टीम पुलिस चौकी सेक्टर 11 में अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम राणा घोष है। आरोपी मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है तथा वर्तमान में दिल्ली के सरिता विहार के मदनपुर खादर का रहने वाला है। पुलिस चौकी सेक्टर 11 प्रभारी कर्मवीर की टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी को बाटा फ्लाईओवर के पास से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-8 में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दूध बेचने का काम करता है। आरोपी ने दिल्ली में दूध बेचते समय किसी अनजान व्यक्ति से बटनदार चाकू को खरीदा था। आरोपी पर दिल्ली में चोरी के दो मामले पूर्व में दर्ज है। जिन मामलों में आरोपी जेल जा चुका है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।