फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल प्रभारी जगमिंदर की टीम ने सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम आशीष है आरोपी बल्लभगढ़ के सागरपुर गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना शहर बल्लबगढ़ के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पर हत्या का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। शिकायतकर्ता सूरजभान हत्या के मामले में गवाह है। आरोपी ने 25 मई को इंस्टाग्राम पर लाईव आकर गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी व कहा की अगर मेरे खिलाफ कुछ भी बोला तो अंजाम बहुत बुरा होगा ट्रेलर तुम पहले ही देख चुके हो। वर्ष 2022 में आरोपी ने शिकायतकर्ता के चचेरे भाई राहुल की साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। आरोपी से वारदात में प्रयोग मोबाईल फोन बरामद कर लिया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।