फरीदाबाद। ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर सडक़ सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले 41 जुगाड़ वाहनों को इंपाउंड किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फरीदाबाद की ट्रैफिक पुलिस ने जुगाडू रुप से तैयार किए गए वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 41 वाहनों को इंपाउंड किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुछ लोग वाहनों को अपने हिसाब से मॉडिफाई करवाकर बिना सडक़ सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखकर यात्रा करते हैं। इन वाहनों के साइड में लोहे की रॉड या पाइप लगी रहती है जो साथ में चल रहे दूसरे वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक दिन का विशेष अभियान चलाया गया जिसमें जुगाड़ू रूप से तैयार किए गए 41 वाहनों को इंपाउंड किया गया है। इसमें ज्यादातर तिपहिया वाहन शामिल है जिसमें मोटरसाइकिल के पीछे रेहडी जोडक़र लोग इसे सामान ढोने के लिए उपयोग में लेते हैं।