फरीदाबाद। बढ़ते ठण्ड के मौसम को देखते हुए डबुआ कालोनी के ई ब्लाक स्थित जागृति कान्वेंट स्कूल के जरूरतमंद छात्रों को समाजसेवी राकेश भाटिया व डिस्कवरी फिल्म इंटरनेशनल के डायरेक्टर मामेन्द्र कुमार ने आज करीबन 62 जर्सियां वितरित की। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल लक्ष्मी ने आए हुए सभी अतिथियों का बुक्के देकर स्वागत किया।
इस मौके पर समाजसेवी राकेश भाटिया व डिस्कवरी फिल्म इंटरनेशनल के डायरेक्टर मामेन्द्र कुमार ने बताया कि वह फरीदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंदों को गर्म कपड़े, बुजुर्गों को लोइ, महिलाओं को शॉल, कम्बल व रजाईयां वितरित करते है। इस बार वह सरकारी व प्राईवेट स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को जर्सियां व जुराबे वितरित कर रहे है।
इस अवसर पर जयंती, सुभाषिनी, पूजा, जय कुमार, मनीष कुमार, अजय कुमार, मिथलेश कुमार आदि ने बच्चों को आशीर्वाद दिया।