फरीदाबाद। मानसून पूर्व तैयारियों के अंतर्गत जिला प्रशासन फरीदाबाद द्वारा जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर कार्यवाही की जा रही है। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि प्रशासन का उद्देश्य है कि आगामी मानसून के दौरान किसी भी प्रकार की जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो तथा आमजन को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस दिशा में संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं तथा नालों की सफाई, जाम पाइप लाइनों की मरम्मत एवं जल निकासी के रास्तों की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जा रही है।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को पल्ला इस्माइलपुर रोड हरकेश कॉलोनी, सेक्टर-29, सेक्टर-28 स्थित राजेंद्र कॉलोनी, रजिंदर सिंह मार्किट, पल्ला चौक तिलपत रोड, मैन मार्किट सेक्टर-37, मैन बांध मार्ग संजय कॉलोनी, सेक्टर-37 अशोका एन्क्लेव, नेहरू कॉलोनी सेक्टर-49, एनआईटी 3 सहित कई संवेदनशील क्षेत्रों में नालों की सफाई और ड्रेनेज प्वाइंट्स को अवरोध मुक्त करने के लिए विशेष सफाई अभियान संचालित किया गया। इन क्षेत्रों में मानसून के दौरान जलभराव की संभावना को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराए जा रहे हैं।