फरीदाबाद। मकर संक्रांति पर सैक्टर-16 स्थित किसान भवन में जाट समाज फरीदाबाद संस्था द्वारा हवन पूजन किया। इस मौके पर अध्यक्ष जेपीएस सांगवान, संस्था के महासचिव एवं सीडब्ल्यूसी के पूर्व चेयरमैन एचएस मलिक सहित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने हवन यज्ञ में आहुति डालकर समाज व परिवार में शुख शांति के लिए मंगल कामना की। इस दौरान सभी लोगों ने एक दूसरे को मकर संक्राति की शुभकामनाएं दी। प्रधान जेपीएस सांगवान ने जरूतमंदों को कंबल वितरित करते हुए कहा कि विज्ञान के युग में भी मकर संक्रांति जैसे त्योहारों का अपना विशेष महत्व है। इस पर्व के अच्छे प्रभाव से कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है। जहां एक ओर आध्यात्मिक दृष्टि से इस अवसर पर किये गये दान-पुण्य से आत्मिक संतुष्टि मिलती है वहीं दूसरी ओर लोगों की सेवा करने का अवसर भी प्राप्त होता है। वहीं महासचिव एचएस मलिक ने कहा कि पुराने समय से ही मकर संक्रान्ति पर सूर्य भगवान की पूजा अर्चना की जाती है जो कि हमें प्रकृति के नजदीक लाकर उससे मिलने वाले लाभ का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि बारह राशियों में घूमते हुए सूर्य जब दसवीं राशि मकर में आता है तो इसे मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है। इस दिन से मौसम में बदलाव शुरू हो जाता है। इस अवसर पर आरएस दहिया, टीण्एस, दलाल, आरएस राणा, एसएस मान, एचएस ढिल्लो, रमेश चौधरी, दिनेश रघुवंशी, सूरजमल, महेंद्र पहल, आरएस तेवतिया, बलजीत सिंह, कमल चौधरी, जितेंद्र चौधरी, दरयाब सिंह श्योराण, फूल सिंह, सुरेंद्र टूडी, रामरतन नर्वत, प्रताप सिंह, रतन सिंह सिवाच सहित अनेक लोगों ने हवन यज्ञ में आहूति डाली।