फरीदाबाद। जननायक जनता पार्टी के युवा अध्यक्ष नलिन हुड्डा ने पार्टी के प्रति समर्पण भावना को देखते हुए सैक्टर-23 ए निवासी अशोक तंवर को युवा महासचिव को नियुक्त किया है। श्री हुड्डा ने यह नियुक्ति जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह की सहमति के बाद की है।
नलिन हुड्डा ने कहा कि आगामी 20 अगस्त को मोहना में आयोजित होने वाली लोकसभा स्तरीय रैली में युवा कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और अपने प्रिय नेता के विचार सुने।
इस अवसर पर युवा महासचिव नियुक्त होने पर अशोक तंवर ने जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह व युवा जिलाध्यक्ष नलिन हुड्डा का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है। वह उसका पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निर्वहन करेगें साथ ही जन नायक जनता पार्टी की नीतियों का आम जन में प्रचार-प्रसार करेगें।