फरीदाबाद। नव प्रयास सेवा संगठन द्वारा 80वां रक्तदान शिविर का आयोजन प्याली चौक स्थित कुमाऊं सांस्कृतिक मण्डल मंदिर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हिन्दूवादी नेता भुवनेश्वर हिन्दुस्तानी व गौ रक्षा बजरंग फोर्स के संयोजक बिट्टू बजरंगी मौजूद रहे।
इस अवसर पर नवप्रयास सेवा संगठन के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि शिविर में सिविल अस्पताल की टीम द्वारा लगाया गया था। इस मौके पर 154 रक्तवीर मौजूद रहे।
रक्तवीरों को सम्बोधित करते हुए भुवनेश्वर हिन्दुस्तानी ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में कम से कम चार बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। आपके द्वारा दिया गया रक्त कम से कम तीन लोगों की जान बचाता है।
इस मौके पर पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना, सारन थाने के एसएचओ राजेश बागड़ी, पूर्व शर्मा, राम मेहर, संतोष यादव, सुरेंद्र रावत, विजय ठाकुर, जय ठाकुर, सचिन तंवर, सतपाल भामला, विनोद सिंघल, रमेश धीमान, राकेश दीवान, राजेश लखेरा, प्रदीप ठाकुर, दीपक गर्ग, अंकित भंडारी, सतीश नागर, मनोज शर्मा, अनिल पंचाल, जितेंद्र गोला, धीरज शर्मा, प्रमोद डागर, निर्भय गुर्जर, मनोज कोहली, हनी बक्शी, कन्हैया, दीपक, अर्चना शर्मा, अवधेश ओझा, नरेश मेंदीरत्ता, भगवान दास, संतोष शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।