फरीदाबाद। औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में मंगलवार को कोरोना के 65 नए संक्रमित मामले सामने आए। वहीं 39 संक्रमित ठीक हो गए है। मंगलवार को जहां एक तरफ 65 पॉजिटिव मरीज सामने आए है, जिससे जिले में एक्टिव केसो की संख्या का आंकड़ा 292 पर पहुंच गया है। वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या का आंकड़ा 4 से बढक़र 7 पर पहुंच गया है। होम आईसोलेशन वाले मरीजों की संख्या का आंकड़ा 285 है। वहीं राहत की बात यह रही कि जिले में 39 पॉजिटिव मरीजों को जिला स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़ों में स्वस्थ घोषित कर दिया है। जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 661 सैम्पल जांच किए गए है। आरटीपीसीआर सैम्पलों में सरकारी के 229 और निजी प्रयोगशालाओं के 57 सैम्पलों की रिपोर्ट आनी शेष है। वहीं जिले में रिकवरी रेट 99.24 प्रतिशत जिला स्वास्थ्य विभाग ने घोषित किया है। सैम्पल पॉजिटिवटी रेट 7.12 से बढक़र मंगलवार को 9.83 प्रतिशत पर पहुंच गया।