फरीदाबाद। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा पूरे देश में महा संपर्क अभियान चलाएगी। जिसका नेतृत्व भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या करेंगे। जबकि उनका मार्गदर्शन प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजयुमो एवं हरियाणा के प्रभारी युवा मोर्चा डॉ. अभिनव प्रकाश व युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा करेंगे। हाल में फरीदाबाद में आए हरियाणा प्रभारी बिप्लव देव ने प्रैसवार्ता के दौरान इसका विस्तारपूर्वक वर्णन करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने हाल ही में 9 साल पूरे किए हैं। इन 9 वर्षों में हमारे देश ने समाज के हर वर्ग की प्रगति और परिवर्तन देखा है। मोदी सरकार के इन उल्लेखनीय नौ वर्षों का स्मरण करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में पूरे देश में एक महीने के लिए घोषणा की है। 31 मई से 30 जून तक एक आउटरीच अभियान यानी महा संपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाएगा।
भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष तेजस्वी सूर्यादेश भर के विभिन्न विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित करेंगे। महा संपर्क अभियान की रूपरेखा इस कदर बनाई गई है कि इसके जरिए सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने वाले ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों तक पहुंचा जा सके, यानी इन कार्यक्रमों में लाभार्थियों को शामिल कर उनसे फीडबैक लिया जाएगा। इसके जरिए आमजन से संवाद, नव मतदाता सम्मेलन, बाइक यात्राएं और ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला ने बताया कि मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थी से संवाद कार्यक्रम तय किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत उनसे बातचीत की जाएगी तथा उन्हें भला और बेहतर करने के उनसे रायशुमारी भी होगी। कस्बों, शहरों और गांव में डोर-टू-डोर संपर्क अभियान होगा। 2014 से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभार्थी संवाद 31 मई से 30 जून तक पूरे एक महीने तक आयोजित किया जाएगा। युवा मोर्चा देश के 75 लाख से अधिक लाभार्थियों तक पहुंचेगें।
इसी के अनुसार सुशासन नीतियों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए भाजयुमो स्कूलों, शिक्षण संस्थानों में में एक ऑनलाइन राष्ट्रीय.स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करेगा। इसके जरिए भाजयुमो स्कूल और कॉलेज की इकाईयों तक पहुंचेंगी और छात्रों को मतदाता के रूप में पंजीकरण करने और मोदी सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही छात्रों को सरकारी योजनाएं के बारे बताया जाएगा। इसी दौरान विजेताओं को डिजिटल सर्टिफिकेट से पुरस्कृत किया जाएगा।