फरीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भाजपा जिला कार्यालय फरीदाबाद सेक्टर 15 अटल कमल पर एक महत्वपूर्ण बैठक रखी, जिसमें युवा मोर्चा ने हर एक मंडल में एक बूथ पर 100 यूथ जोडऩे का संकल्प लिया। दरअसल भाजयुमो हरियाणा प्रदेश की तरफ से हर एक जिले को सदस्यता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं जिसमें भाजयुमो फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला ने सबसे बड़ा लक्ष्य लेकर अपनी टीम के साथ कमर कस ली है।
श्री सिंगला ने बताया कि फरीदाबाद, गुडग़ांव, मानेसर में होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर पार्टी इलेक्शन मोड में आ चुकी है तथा फरीदाबाद के युवाओं को पार्टी से जोडऩे का काम उन्हीं के कंधों पर है।
मीडिया प्रभारी गौतम भड़ाना ने बताया कि युवा किसी भी देश की रीड की हड्डी होते हैं जिस तरफ युवा चलते हैं उसी तरफ जमाना चलता है तथा इस महासदस्यता अभियान के तहत युवाओं को पार्टी की विचारधारा से जोडऩे का काम करेंगे, जिसका फायदा पार्टी को चुनावों में शत-प्रतिशत होगा।
इस बैठक में भाजयुमो के जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा और सचिन ठाकुर समेत जिला उपाध्यक्ष योगेश तेवतिया, कार्तिक वशिष्ठ, मनीष सिंह, मोहित नागर, जिला सचिव कृष्ण आर्य, अमित महेंद्रु, आदेश यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष यशदीप अधाना, हिमांशु, दीपक, भरत, तरुण, अमन आदि पूरी टीम उपस्थित रही।