फरीदाबाद। भारत विकास परिषद, संस्कार शाखा द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित वाईएमसीए चौक पेट्रोल पंप के पास मीठे व ठण्डे पानी की छबील लगाई। राहगीरों ने काले चने का प्रसाद और मीठे शर्बत का आनंद लिया।
इस मौके पर अमर बंसल, अध्यक्ष अनिल गर्ग ने बताया कि प्रत्येक वर्ष भारत विकास परिषद संस्कार शाखा के माध्यम से अलग-अलग स्थानों पर छबील लगाई जाती है तथा प्रसाद वितरण किया जाता है। आज इस कार्यक्रम में सबसे अधिक भागेदारी महिला शक्ति की रही।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अध्यक्ष अनिल गर्ग, अमर बंसल, अनूप गुप्ता, अजय मल्होत्रा, प्रदीप टिबड़ेवाल, विजय गुप्ता, अमर खान, किरण शर्मा, वंदना दुआ, कैलाश शर्मा, सीमा मंगला, सुनील गर्ग, संजीव शर्मा, दिनेश गोयनका, नीलेश मंगल, धनंजय बंसल, सुभाष अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, उषा शर्मा, शकुंतला, वंदना दुआ, सीमा मंगला, गीता बख्शी, प्रतिमा, किरण शर्मा, भारती और सदस्यों की अहम भूमिका रही।