फरीदाबाद। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा में हरियाणा सहित फरीदाबाद जिले के कांग्रेसी नेताओं ने भी अपनी भागेदारी निभाई। इस दौरान कांग्रेस कार्यसमिति मेम्बर व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, रामकिशन गुर्जर, शमशेर गोगी विधायक, प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक, सत्यवीर डागर, मोहम्मद बिलाल, प्रदीप जैलदार, प्रदेश प्रवक्ता योगेश ढींगड़ा, कॉर्डिनेटर गौरव ढींगड़ा, मोनू ढिल्लो, राकेश तंवर आदि ने राहुल गांधी के साथ यात्रा में हिस्सा लिया और इस ऐतिहासिक लम्हों के गवाह बने।
श्री कौशिक ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश की राजनैतिक फिजा बदलने का काम करेगी क्योंकि जिस लक्ष्य का लेकर राहुल गांधी यह यात्रा निकाल रहे है, उसकी सभी प्रशंसा कर रहे है और देश की छत्तीस बिरादरी के लोग इस यात्रा को अपना समर्थन दे रहे है।
बलजीत कौशिक ने कहा कि देश के राजनैतिक इतिहास में आज तक इतनी लम्बी यात्रा किसी राजनेता ने नहीं निकाली, लेकिन राहुल गांधी ने यह यात्रा निकालकर साबित कर दिया कि वह देश की जनता के हितों के लिए हर स्तर पर संघर्ष कर सकते है। वहीं यात्रा में शामिल सभी कांग्रेसजनों ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की चर्चाएं देश ही नहीं अपितु विदेशों तक हो रही है और यह यात्रा एक बार फिर से देश में कांग्रेस को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाएगी क्योंकि जो लक्ष्य लेकर राहुल गांधी ने इस यात्रा का आरंभ किया था, अब हर वर्ग के लोग इस यात्रा से जुडक़र उन्हें अपना समर्थन दे रहे है और इस यात्रा के सार्थक परिणाम वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में स्पष्ट दिखेंगे।