फरीदाबाद। (खुशी कुमारी) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में प्रवेश उत्सव में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने प्रवेश उत्सव की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में प्रवेश हेतु आने वाले नए बच्चों का तिलक लगा कर और फूल मालाओं से स्वागत किया गया। अध्यापक जसबीर, अजय गर्ग, शिखा सहित सभी अध्यापकों ने बच्चों का फूल मालाओं से स्वागत किया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा और अध्यापकों ने सभी बच्चों को तिलक भी लगाया और उन्हे अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। जूनियर रेडक्रॉस अधिकारी प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि विद्यालय के वरिष्ठ बच्चों ने सरकारी स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं के विषय में बताते हुए अधिक से अधिक नए बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूल में दिलवाने के लिए भी जागरूक किया। जूनियर रेडक्रॉस, स्काउट व गाइड्स तथा सैंट जॉन एम्बुलेंस के सदस्यों ने अध्यापकों के निर्देश में लोगों को अधिकाधिक बच्चों के विद्यालय में प्रवेश के लिए निवेदन किया तथा कहा कि गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए सभी बच्चों को राजकीय विद्यालयों में प्रवेश दिलवाएं।