फरीदाबाद। झारखंड का सिमडेगा जिला मानव तस्करी से अत्यधिक प्रभावित है। वहां से लडक़े-लड़कियों को नौकरी दिलाने के नाम पर बाहर ले जाकर विभिन्न प्रकार से प्रताडि़त किया जाता है। झारखंड पुलिस को मानव तस्करी की शिकायतें प्राप्त हुई जिसके चलते सिमडेगा पुलिस ने मानव तस्करी पीडि़तों के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मानव तस्करी की गंभीरता को देखते हुए सिमडेगा पुलिस ने एक टोल फ्री नंबर 1800-3456-256 जारी किया गया है। मानव तस्करी से पीडि़त, पीडि़ता या अन्य व्यक्ति प्रताडऩा की सूचना उक्त नंबर पर दे सकते हैं ताकि समय पर उचित करवाई की जा सके। यह सुविधा 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध है।