फरीदाबाद। हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र से विधायक नयनपाल रावत ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास के कार्य जल्द से जल्द पूरे किए जाए, उन्होंने क्षेत्र के विकास पर अधिकारियों से रिपोर्ट कार्ड भी मांगा। उन्होंने कहा कि अप्रैल तक क्षेत्र में पांच करोड़ के विकास कार्य पूरे हो जाएंगे, जबकि पांच करोड़ के विकास कार्यो के लिए अधिकारियों से उन्होंने एस्टीमेट तैयार करने की बात कही। विधायक नयनपाल रावत रेस्ट हाऊस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्ष बैठक ले रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ मुख्य रूप से जिला अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा भी मौजूद रहे। विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि नगर परिषद पलवल एरिया में उनके विधानसभा क्षेत्र के चार गांव आलापुर, फिरोजपुरए नया गांव फजलपुर, अगवानपुर आते हैं, इन सभी गांवों में पेयजल, सीवर, सडक़, गली व नालियों संबंधी कार्य चल रहे हैं। इन सभी कार्यों को बरसात से पहले मई और जून माह तक पूरा करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी चाहते है कि शहरों की तर्ज पर गांवों का विकास तेजी से किया जाए। श्री रावत ने कहा कि जितनी जल्दी विकास कार्य पूरे होंगे, नतीजतन ग्रामीणों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं उन्होंने गांवों में साफ.-सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने पर भी जोर दिया। विधायक रावत ने कहा कि कोरोना काल के चलते काफी विकास कार्य रुक गए थे, उन्हें अब गति देने का कार्य किया जा रहा है। रेनीवेल परियोजना का पृथला विधानसभा के 38 गांवों को जल्द से जल्द लाभ मिल सके उसके लिए भी संबंधित अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। वही विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि जल्द ही हरियाणा सरकार का बजट पेश होने वाला है, जैसे केंद्रीय बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया था और एक ऐतिहासिक बजट पेश हुआ था वैसे ही हरियाणा सरकार द्वारा भी सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक ऐतिहासिक बजट पेश किया जाएगा, जिसमें मजदूर, किसानए खिलाड़ी, सैनिक, व्यापारी और महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
बैठक में एक्सईएन सतपाल, एसई रेनीवेल एसके दहिया, एक्सईएन रेनीवेल आसिफ मोहम्मद, एसडीओ पीडब्ल्यूडी अशोक, पार्षद रीना, सुनीता, हिरदेश आदि मौजूद थे।