फरीदाबाद। माता अमृतानंदमयी मठ की अंतर्राष्ट्रीय युवा शाखा, अमृता अस्पताल और अमृता विश्वविद्यालय ने सी-20 के अंतर्गत विभिन्न लोकोपकारी परियोजनाओ के क्रम में ग्लोबल सीडबॉल अभियान का शुभारम्भ किया। सिविल 20 इंडिया 2023 की अध्यक्ष श्री माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा) के मार्गदर्शन में इस सीडबॉल अभियान का वैश्विक शुभारंभ इस साल अप्रैल में किया गया था। ग्लोबल सीडबॉल अभियान का उद्देश्य वर्ष 2023 में 1 मिलियन सीडबॉल बनाना है। इस अभियान को सी-20 एसआरसी वर्किग ग्रुप और अयुद्ध मिलकर पूरे विश्व में क्रियान्वित कर रहे हैं ।
तिगांव क्षेत्र के विधायक राजेश नागर और सत्यानंद मिश्रा सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी और भारत के पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों में स्वामी निजामृतानंद पुरी, डॉ. संजीव सिंह, ब्रह्मण् मोक्षामृत चैतन्य, ब्रह्मण् हर्षामृत शामिल हैं। संदीप गिरिधर निदेशक,मॉडर्न डीपीएस स्कूल और सेंट कोलंबस स्कूल के सदस्य भी उपस्थित थे।
इस सीडबॉल अभियान के शुभारंभ में सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें सीडबॉल बनाना, मिट्टी और खाद के मिश्रण से शुरू होकर सीडबॉल को अंतिम रूप देने तक शामिल है। इन सीड बॉल्स को तैयार करने के लिए कई स्थानीय किस्मों के बीजों का इस्तेमाल किया गया है। कार्यक्रम में अन्य सीएसओ और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, अमृता अस्पताल के कर्मचारी जिनमें कई डॉक्टर, इंजिनियरए नर्स, अमृता विश्वविद्यालय के छात्र और आसपास के स्कूलों के छात्र और शिक्षक भी शामिल थे।
विधायक राजेश नागर ने कहा किए अम्मा द्वारा शुरू किया गया यह सीडबॉल अभियान हमारे वन क्षेत्रों को पुनस्र्थापित करने के लिए एक बड़ी पहल है। अपने स्थानीय क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास और अवसरों के बारे में बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा किए अम्मा की संस्था हमेशा स्थानीय क्षेत्र के कल्याण के लिए गतिविधियां करती रही है और अमृता अस्पताल के कारण आसपास के क्षेत्रों में बहुत विकास हो रहा है। वनों की बहाली पर जोर देते हुए अमृता अस्पताल फरीदाबाद के प्रशासनिक निदेशक स्वामी निजामृतानंद पुरी ने कहा कि ये सीडबॉल आने वाली सभी पीढिय़ों के लिए भविष्य के बीज ले जाते हैं। उन्होंने विधायक श्री नागर को अमृता अस्पताल के लिए उनके निरंतर समर्थन और सद्भावना के लिए धन्यवाद दिया।