फरीदाबाद। होली के त्यौहार के उत्सव में गुडईयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में यूनियन प्रधान इन्द्रराज अधाना की अध्यक्षता में मैनेजमेंट और यूनियन ने मिलकर अपने कर्मचारियों को साइकिल, गैस चूल्हा चार बर्नर वाला, एक बैड शीट और हल्दीराम की मिठाई का डिब्बा दिया। जिससे वक्र्स भी काफी खुश नजर आये गिफ्ट वितरण पर मौंजूद रहे।
एचआर हेड अभिनव शर्मा, मार्केटिंग हेड गंगा, सेकेट्री नरेंद्र ठाकुर, उप प्रधान बदले नागर और सभी यूनियन मेबर गंगा विष्णु, महिपाल शर्मा, नवीन, जितेंद्र जेलदार, श्याम सुंदर आदि रहे।